सीवान, नवम्बर 10 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज पंजवार के मैदान में शुक्रवार को हॉकी मैच का आयोजन किया गया। मैरीकॉम स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से भव्य तरीके से हॉकी मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन पंजवार के मुखिया राकेश सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मैरीकॉम स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव संतोष सिंह ने बताया कि हॉकी खेल की गौरवशाली परंपरा और सौ वर्षों की उपलब्धियों को याद करते हुए यह आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया, जिनमें दो बालिकाओं और दो बालकों की टीमें शामिल थीं। बालिकाओं की टीम के पहले मुकाबले में मैरीकॉम स्पोर्ट्स अकादमी पंजवार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीवान हॉकी टीम को 2-1 के अंतर से पराजित किया। वहीं बालकों का रोमांचक मैच...