गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता युवा चेतना समिति के तत्वावधान में आयोजित सुभाष चंद्र अग्रवाल स्मृति बालक-बालिका हॉकी गोल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को एमएसआई इंटर कॉलेज मैदान में खेला गया। बालक वर्ग के फाइनल में मौलाना आजाद हॉकी क्लब और एमके स्पोर्टिंग देवरिया के बीच रोमांचक मैच हुआ, जिसमें ट्राई ब्रेकर में 5-4 से एमके स्पोर्टिंग विजेता घोषित हुआ। महिला वर्ग के फाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर ने रिजनल स्टेडियम गोरखपुर को 2-0 से हराकर खिताब जीता। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीडीयू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन रहीं, जबकि अध्यक्षता समिति अध्यक्ष मांधाता सिंह ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...