हाथरस, अगस्त 30 -- हॉकी के विश्व प्रसिद्ध जादूगर मेजर ध्यान चन्द्र के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शिक्षण संस्थानों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला स्टेडियम में सांसद अनुप प्रधान वाल्मीकि ने मेजर ध्यान चंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । साथ ही सभी अतिथि मुख्य विकास अधिकारी पी एन दीक्षित, जिला अध्यक्ष भाजपा शरद महेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि राजेश गुड्डू, संदीप जादौन, के के दीक्षित, श्याम सुंदर राणा, भुवनेश उपाध्याय, काशी नरेश यादव, मोहन सिंह आर्य एवं खिलाड़ियों द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा स्टेडियम में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं हॉकी खेल कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारभ किया गया। प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने प्...