मैनपुरी, नवम्बर 8 -- मैनपुरी। भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सेंचुरी सेलिब्रेशन के तहत बालक और बालिकाओं का प्रदर्शनी हॉकी मैच खेला गया। इन मैचों के माध्यम से छोटे-छोटे खिलाड़ी और बालक-बालिकाओं को भारतीय हॉकी द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियां को बताया गया। भारतीय हॉकी टीम ने कई बार ओलंपिक में मेडल, एशियन गेम्स में मेडल, एशिया कप में मेडल आदि सफलता अपने नाम की है। प्रदर्शनी मैच के माध्यम से जिले के बालक बालिकाओं में हॉकी के प्रति रुझान बढ़ाना और हॉकी के प्रति लगाव और हॉकी को और उच्च शिखर तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया गया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि जेएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में करुणा सागर इंटर कॉलेज के प्रबंधक गौरव पांडेय ने खिलाड़ियों का उत्स...