बलिया, जुलाई 11 -- बलिया, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल और हॉकी प्रतियोगिता में स्टेडियम की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की। दोनों खेलों के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए। इसके पहले हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने किया। हॉकी में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन मुकाबले में सनबीम स्कूल अगरसंडा ने विहान विद्यापीठ को 5-1 से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में विहान विद्यापीठ बी ने जमुना राम मेमोरियल स्कूल को 1-0 से पराजित किया। फाइनल मुकाबला स्टेडियम व विहान बी के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम की टीम 3-0 से विजेता हुई। निर्णायक की भूमिका सरदार मोहम्मद अफजल, इमरान, रेयाज, अंकुर गुप्ता, रोहित भारद्वाज आदि ने निभाई। उधर, जि...