जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) में रविवार को 5वें हॉकी इंडिया सीनियर मेन्स इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2025 का छठा दिन बेहद रोमांचक रहा। टूर्नामेंट में विभिन्न विभागों के बीच हाई स्कोर मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मुख्य परिणाम में ऑल इंडिया पुलिस कंट्रोल बोर्ड ने तमिलनाडु पुलिस को को 3-2 से हराया। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 5-1 से मात दी, जबकि सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड को 3-1 से हराया। इसके अलावा एफसीआई ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 2-0 से हराया और सीबीडीटी ने आईटीबीपी को 6-3 से मात दी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न मैचों में खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान दिया गया। उदाहरण के तौर पर अमन शर्मा (ऑल इंडिय...