मेरठ, नवम्बर 8 -- हॉकी इंडिया के सौ वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी के मैच खेले गए। पहला मैच पुरुष वर्ग में मेरठ इलेवन और कैलाश प्रकाश स्टेडियम के बीच खेला हुआ, जिसमें मेरठ इलेवन 1-0 से विजयी रही। मेरठ इलेवन से अकरम ने विजयी गोल किया। पुरुष वर्ग का दूसरा मैच आर्मी भगत लाइन मेरठ और स्टेडियम ब्लू के बीच हुआ, जिसमें स्टेडियम ब्लू विजेता रही। स्टेडियम ब्लू की ओर से देवा ने विजयी गोल किया। तीसरा मैच महिला वर्ग में स्टेडियम और एनएएस कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें एनएएस ने 2-1 से विजयी प्राप्त की। एनएएस की ओर से आराध्या शर्मा और डिम्पल ने गोल किया, जबकि स्टेडियम की ओर से काजल ने एक गोल किया। मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी प्रवीन शर्मा और अंतरराष्ट्रीय हाकी अंपायर शिवानी शर्मा ने टीमों से परिचय प्राप्त किया। क्ष...