अयोध्या, नवम्बर 8 -- अयोध्या,संवाददाता। भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने पर हॉकी अयोध्या ने डॉ.भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में एस्ट्रो ट्रफ पर महिला एवं पुरुष हॉकी मैचों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। पुरुष हॉकी के मैच में स्टेडियम एकादश विजेता एवं नवोदय की टीम उपविजेता रही। स्टेडियम एकादश ने यह मैच 3-1 के अंतराल से जीता। महिला वर्ग का मैच मैथोडिस्ट इंटर कॉलेज एवं रॉयल क्लब के बीच खेला गया जिसमें मैथोडिस्ट 4-1 गोलों के अंतर से विजेता बनी। हॉकी इंडिया के 100 वर्ष पूरे होने पर हॉकी अयोध्या के सचिव परमेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को स्टेडियम में दो मैचों का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह ने कार्यक्रम...