प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। खेल स्टेडियम में छह मार्च से चल रही राज्य आमंत्रण ओपन हॉकी प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। झांसी छात्रावास ने ओलंपियन विवेक अकादमी को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। डीएम शिवसहाय अवस्थी विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। फाइनल मुकाबला खेलने उतरे झांसी छात्रावास के राघवेंद्र ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अख्तियार किया। उन्होंने एक के बाद एक तीन गोल दाग दिए। ओलंपियन विवेक अकादमी के खिलाड़ी सिर्फ 2 गोल ही कर सके। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीएम शिव सहाय अवस्थी, एडीएम अजय कुमार तिवारी, जिला क्रीड़ाधिकारी पूनमलता राज ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विनय सिंह, कौशलेंद्र सिंह, विनोद यादव, आजम अली, प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, खुर्...