हल्द्वानी, जून 24 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य खेली जा रही तीन दिवसीय अंडर-17 बालक राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। हरिद्वार और पिथौरागढ़ ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को पहला लीग मैच हरिद्वार और नैनीताल के बीच खेला गया। जिसमें हरिद्वार ने 6-1 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में पिथौरागढ़ ने हल्द्वानी को पेनल्टी स्ट्रोक में 5-4 से हराया। शाम चार बजे पहले सेमीफाइनल में हरिद्वार ने टनकपुर को 4-2 से मात दी। दूसरे मैच में पिथौरागढ़ ने कोटद्वार को 5-1 से हराया। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। निर्णायक की भूमिका में सुनील कुमार, निलेश गुप्ता, गोविंद लटवाल, महेश्वर नेगी, रुपिन, मोहित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...