काशीपुर, अक्टूबर 27 -- काशीपुर, संवाददाता। स्व. अमरपाल सिंह यादव की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-16 नाइन ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सात मुकाबले खेले गए। इनमें युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर एवं उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन महासचिव राजीव चौधरी और विशिष्ट अतिथि विनीत सिंघल ने किया। प्रथम मुकाबला चंपावत और टिहरी के मध्य खेला गया। इसमें शानदार प्रदर्शन कर चंपावत ने 4-3 से जीत हासिल की। दूसरे मुकाबले में हरिद्वार ने हल्द्वानी को 3-0 से हराकर मैच जीत लिया। तीसरे मैच में ऊधमसिंह नगर ने देहरादून को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की। चौथा मुकाबला पौड़ी और रानीखेत के मध्य खेला गया, जो कि निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर रहा। पा...