शामली, जुलाई 1 -- नगर में बढ़ती समस्याओं को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा से उनके कैंप कार्यालय पर जाकर मिला। व्यापारियों ने नगर पंचायत द्वारा लागू की गई नई कर प्रणाली एवं नगर में लगातार हो रही बिजली की समस्या को लेकर पूवी मंत्री से विस्तार पूर्वक चर्चा की। व्यापारियों ने बताया कि नगर में बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से लोग बेहद परेशान हैं, वहीं टैक्स प्रणाली में हो रहे बदलावों से भी व्यापारियों और आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। प्रत...