नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश के बिना चुनाव लड़े मंत्री बनने पर सियासत जारी है। अब इसमें लालू यादव के लाल, तेजस्वी यादव के बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल(जेजेडी) के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव कूद पड़े हैं। एक खास फोटो दिखाकर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को लपेटे में लिया है। तेज प्रताप ने उन्हें जादूगर करार दिया है। सोमवार की अहले सुबह(रविवार की देर रात) तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट डाला। कहा कि सासाराम में जमानत जब्त कराने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रामनारायण पासवान के काउंटिंग एजेंट बने दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े नीतीश सरकार में मंत्री बन गए। है ना मोदी-नीतीश का जादू? तेज प्रताप की ट्वीट पर कमेंट्स भी खूब आ रहे हैं। सासाराम में जमानत जब्त कराने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रामना...