कानपुर, नवम्बर 5 -- कानपुर। हैहयवंशी क्षत्रिय समाज ने कोयला घाट आश्रम कैंट में भव्य दीपदान महोत्सव एवं प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें प्रदेश के कई जिलों से आए लोगों ने हिस्सा लिया और सामाजिक चर्चा की। समाज में एकरूपता लाने के लिए हैहयवंशी सरनेम सर्वसम्मति से पास किया गया। महिला संगठन का भी गठन किया गया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान और दीपदान का विशेष महत्व है। 2100 दीपों की श्रृंखला से पूरे आश्रम परिसर को सजाया गया और दीपों को गंगा में प्रवाहित किया गया। यहांआशीष सिंह एडवोकेट, धर्मेश सिंह, अमित सिंह और अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...