बलिया, जनवरी 10 -- बलिया, संवाददाता। बड़े अफसरों के नाम पर भी कुछ लोग प्रमाण पत्र आदि बनावाने के लिए वसूली कर रहे हैं। कुछ इसी प्रकार का मामला डीएम तक पहुंचा तो उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर में स्थित एक दुकान को ध्वस्त कर मामले के जांच का निर्देश दिया है। दरअसल एक व्यक्ति को अपना हैसियत प्रमाण पत्र बनवाना था। उसने कुछ लोगों के कहने पर कलक्ट्रेट परिसर (डीएम कार्यालय) से सटे संचालित फोटो स्टेट एवं स्टेशनरी के दुकानदार से सम्पर्क किया। बातचीत हुई तो उसने कुल खर्च करीब 50 हजार रुपये बताया। उसने उक्त पैसे में लेखपाल-कानूनगो से लेकर डीएम तक का हिस्सा होने की बात बतायी। सूत्रों की मानें तो पीड़ित ने दुकानदार का सौदा करते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद वह डीएम के यहां पहुंचा और उन्हें वीडियो उपलब्ध कराते हुए पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद जिलाधिका...