आगरा, फरवरी 17 -- आबकारी दुकानों के पंजीकरण को लेकर हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के नाम मनमाने दाम लिए जा रहे हैं। इसके लिए तीन से पांच हजार रुपये तक लिए जा रहे हैं। प्रमाण पत्र बनाने के लिए अधिकृत आर्कीटेक्ट जरूरत के हिसाब से प्रापर्टी का मूल्यांकन भी कर रहे हैं। हैसियत प्रमाण पत्र दो तरह से बनने की प्रक्रिया है। एक तो जिलाधिकारी के यहां से पोर्टल के माध्यम से तहसील द्वारा बनाए जाते हैं। दूसरे सरकार द्वारा अधिकृत आर्कीटेक्ट द्वारा भी हैसियत प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। तहसील से हैसियत प्रमाण पत्र बनने में काफी समय लग जाता है। जबकि इन दिनों आबकारी की दुकानों के लिए भरे जाने वाले फार्मों को 27 फरवरी तक पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। समय कम होने के कारण आवेदक आर्कीटेक्ट से ही हैसियत प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आर्की...