रामगढ़, जुलाई 18 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हैसालोंग पंचायत भवन में पंचायत ज्ञान केंद्र (लाइब्रेरी) का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। हेसालौंग पंचायत के मुखिया सीमा देवी और उपमुखिया मनीष यादव ने फीता काटकर पंचायत ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। मुखिया सीमा देवी और उपमुखिया मनीष यादव ने कहा इस केंद्र के शुरू होने से पंचायत के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सुविधा होगी। इस अवसर पर पूर्व मुखिया पच्चू भुइयां, वार्ड सदस्य छिता देवी, सीता देवी, शिक्षक विनय प्रसाद, रामनाथ महतो, मनोज महली, काजल किरण देवी, नेतारेण मिंज, सुचिता खलको, पिंटू कुमार दास, रंजीत प्रसाद, अरुण भुइयां, रोहित यादव, शिवनंदन गोप, अरुण कुमार, हरीश कुमार, अरविंद प्रसाद उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...