टिहरी, जून 23 -- भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सोमवार को डीएम निकिता खंडेलवाल ने मिलकर उन्हें शिकायती पत्र सौंपकर अवैध खनन की शिकायत की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकारी निर्माण कामों की आड़ में हैवी मशीनों से अवैध खनन कर आस-पास भवनों के लिए खतरा पैदा हो गया है।। बताया कि ब्लॉक फकोट के खाड़ी क्षेत्र में नदी में सीधे हैवी पोकलैंड मशीनें बिना अनुमति के उतारी गई हैं। मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष जगदीश, विकास व राजूदास शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...