धनबाद, अक्टूबर 4 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। हैवी ब्लास्टिंग की वजह से एकड़ा नदी किनारे जमीन फटने से नदी का बहाव मांईंस में घुसने लगा था। इससे आसपास के कई गांवों में जल संकट गहराने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने शुक्रवार से संयुक्त रूप से युद्धस्तर पर ढलाई का कार्य शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पूर्व नदी के समीप संचालित माइंस में तेज ब्लास्टिंग के कारण लगभग 200 मीटर लंबा हिस्सा फट गया, जिसमें नदी का सारा पानी समा गया। इससे लोयाबाद 5 नंबर, 20 नंबर, कोक प्लांट, पावर हाउस, न्यूड्रिप, एकड़ा हरिजन बस्ती और मजार शरीफ बस्ती सहित करीब एक लाख लोग जल संकट से जूझने लगे। घटना की सूचना पर पीवी एरिया महाप्रबंधक की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई। निर्णय के बाद दो दिन पूर्व से नदी में रड डालकर ढलाई कार्य...