धनबाद, दिसम्बर 23 -- कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी की सलानपुर परियोजना में सोमवार की शाम हैवी ब्लास्टिंग से आसपास के तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार ब्लास्टिंग के बाद तेज कंपन के साथ छोटे-छोटे पत्थर घरों पर गिरने लगे। इससे घरों में दीवारों में दरारें पड़ गई और एस्बेस्टस शीट भी टूट गया। इस घटना में सचिन गोप, लक्ष्मी देवी और उदय यादव के घरों को नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान और बीसीसीएल के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। चेतावनी दी कि जब तक बीसीसीएल प्रबंधन सुरक्षित स्थान पर उचित पुनर...