धनबाद, जनवरी 28 -- निरसा, प्रतिनिधि। ईसीएल के चापापुर आउटसोर्सिंग के हैवी ब्लास्टिंग से घरों में पड़ रहे दरार से आक्रोशित देवियाना के ग्रामीणों ने काम को बंद करा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कोलियरी कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। जनप्रतिनिधि के खिलाफ भी नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि चापापुर ओसीपी में हैवी ब्लास्टिंग के कारण देवियाना हरिजन टोला एवं देवियाना गांव के घरों में दरारें पड़ रही है। सूचना पार पुलिस पहुंची व ग्रामीणों को शांत कराया। ईसीएल सीबीएच ग्रुप के अभिकर्ता सदानंद शर्मा ने कहा कि साजिश के तहत कुछ लोग कोलियरी का उत्पादन बाधित कर रहे हैं। ब्लास्टिंग नियमानुसार हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...