नई दिल्ली, जुलाई 19 -- बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट देखी। अब निवेशकों को सोमवार का इंतजार है। अगले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी हलचल की उम्मीद है। खासतौर पर निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे हैवीवेट शेयर पर रहेगी। दरअसल, वीकेंड पर इन तीनों कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी हुए हैं। नतीजों का रिएक्शन बाजार पर क्या होगा, ये तो सोमवार को दिख जाएगा लेकिन इंडेक्स पर इन तीनों ही कंपनियों का वेटेज कुल मिलाकर 30% से ज्यादा है।किसका कितना वेटेज इंडेक्स पर प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक का वेटेज 13.21 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक का 9% फीसदी और रिलायंस का 8.85% है। बता दें कि जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा कम हो गया है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इसी तरह, रिला...