जौनपुर, नवम्बर 19 -- यूपी के जौनपुर जिले में बुधवार सुबह एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के टड़वा गांव में एक पिता ने अपनी 18 माह की जीवित मासूम बेटी को नदी में फेंक दिया। दरअसल, तीसरी लड़की पैदा होने से नाराज चल रहा था। उधर, घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, खर्गसेनपुर के रहने वाले अशोक विश्वकर्मा सुबह करीब नौ बजे अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी रुतबी को लेकर घर से निकला था। पत्नी संजू विश्वकर्मा के मुताबिक, अशोक सुबह करीब सात बजे बच्ची को घुमाने के बहाने घर से ले गया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी दोनों वापस नहीं आए। इसी दौरान एक ग्रामीण ने बताया कि अशोक को नदी किनारे बच्ची के साथ देखा गया था। परिवार ...