हरिद्वार, अक्टूबर 16 -- हरिद्वार के सिडकुल में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक गर्भवती महिला ने किरायेदारों से बकाया किराया मांगने पर बाइक से टक्कर मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इससे असमय प्रसव होने पर नवजात की मौत हो गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किरायेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रावली महदूद के कृपाल नगर निवासी पिंकी पत्नी राजेंद्र कुमार ने कोर्ट में शिकायत कर बताया कि उसके मकान में बिजनौर के मंडावर के तिमरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र त्यागी उर्फ देव पुत्र प्रवीण और बिजनौर के भागूवाला गांव निवासी अनुज पुत्र देवेंद्र किरायेदार थे। आरोप है कि धर्मेंद्र पर तीन माह का किराया 15 हजार रुपये बकाया चल रहा था। उसने दस हजार रुपये उधार भी लिए थे। महिला ने बताया कि वह शादी में परिवार सहित मुजफ्फरनगर गई थी, उसी दौरान दोनों किरायेदारो...