पटना, मई 11 -- यूपी के ग्रेटर नोएडा से दो सहेलियों को नौकरी का झांसा देकर अपहरण कर गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की शिकार लड़की बिहार के छपरा की रहने वाली थी। अपहरण के बाद मेरठ में लाकर एक लड़की से चलती कार में गैंगरेप किया गया और विरोध करने पर उसकी छपरा निवासी सहेली को मेरठ में चलती कार से फेंककर रौंद कर मार डाला। गैंगरेप पीड़ित लड़की ने खुर्जा में आरोपियों की कार से कूदकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। दोनों लड़कियां समारोह में वेलकम गर्ल का काम करती थीं। उनका एक परिचित युवक नौकरी के बहाने बुलाकर ले गया और तीन साथियों ने मिलकर गैंगरेप और हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खुर्जा कोतवाली में अपहरण, हत्या और गैंगरेप की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, मेरठ में नौ म...