नई दिल्ली, मार्च 19 -- यूपी के बाराबंकी में हैवानियत का मामला सामने आया है। बाराबंकी-बहराइच नेशनल हाइवे के करीब बड़ागांव से गुजर रही माइनर नहर में महिला का अर्धनग्न शव उतराता मिला। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मसौली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को माइनर नहर से बाहर निकाला। आसपास के ग्रामीणों को बुलाया मगर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। महिला के गर्दन और सिर पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे। ग्रामीणों का मानना है कि हत्या करके महिला का शव माइनर में फेंक दिया गया है। महिला की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। मसौली के बड़ागांव निवासी लोग बुधवार की सुबह अपने खेत की ओर जाने के लिए निकले। इस दौरान गांव से गुजरी माइनर में एक महिला का शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना फैलते ही काफी संख...