देवरिया, मई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता: एक पति ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दिया। महिला को निर्वस्त्र कर पहले प्लास्टिक के पाइप से पिटाई की और फिर महिला के शरीर पर पेशाब कर दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पति के विरुद्ध केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। मामला सदर कोतवाली के एक गांव का है। महिला का आरोप है कि आए दिन पति उससे विवाद करता है। एक रात पति घर पहुंची और उसको अपशब्द बोलने लगा। इसके बाद कमरा बंद कर उसको निर्वस्त्र कर दिया और फिर प्लास्टिक के पाइप से पिटाई करने लगा। वह यहीं नहीं रुका, उसके बाद महिला के शरीर पर पेशाब भी कर दिया। आरोपी पति महिला को आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहा है। पति से परेशान महिला ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध ...