हरिद्वार, नवम्बर 5 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले स्थित एक प्राइवेट स्कूल में सातवीं के छात्र से हैवानियत की हद पार हो गई। स्कूल संचालक ने मासूम को इतना पीटा कि उसके आंख-कान से खून बहने लगा। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे दिखना-सुनना भी बंद हो गया। घटना मंगलवार को खानपुर क्षेत्र के मिर्जापुर सादात स्थित एक निजी स्कूल की है। घायल छात्र को पहले गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में युवती से दरिंदगी, शादी का वादा कर रेप और धर्म परिवर्तन का प्रयास यह भी पढ़ें- नशे की आदत, बिना बताए घर से निकली; नवविवाहिता की अब प्लास्टिक बैग में लाश यह भी पढ़ें- बेटी आत्महत्या कर लेगी; मनचले से परेशान छात्रा ने स्कूल...