बोकारो, जनवरी 28 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम में मेयर पद पर समाजसेवी गोपाल मुरारका ने चुनाव लड़ने का घोषणा किया। बुधवार को चास मारवाड़ी धर्मशाला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने मेयर पद पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताया। कहा कि पिछले 30 वर्षों से जात-पात, धर्म समुदाय से ऊपर उठकर मानव सेवा कार्यों में लगा रहा हुं। समाजहित को लेकर अंग दान कर दिया हुं। जिसमें हार्ट, लग्स, किडनी, लीवर सहित अन्य बिमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को जीवन दान मिल सकेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में हैल्पिंग हैंडस, लासंस क्लब व रेड क्रॉस के माध्यम से नेत्र दान, रक्तदान शिविर लगाकर जरूरत मंद लोगों की सेवा किया जाता है। उन्होंने कहा कि छठघाट से लेकर शमशान घाट को सवारने का कार्य किया गया। शमशानघाट पर गौशाला का भी संचालन किया जाता है। इसमें 70 से सौ गाय रखने की व्यवस्थ...