बोकारो, सितम्बर 3 -- काशी झरिया के आभा सेवा सदन में मंगलवार को हैल्पिंग हैंडस की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। आंखों में मोतियाबिंद पाए जाने पर उनका सफल ऑपरेशन बारी कॉपरेटिव स्थित संजीव नेत्रालय में किया गया। ऑपरेशन डॉ दीपिका कुमारी सिंह ने किया। हेल्पिंग हैंडस के संस्थापक गोपाल मुरारका ने बताया कि 25 ग्रामीणों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। रहने खाने व दवा की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। डॉ दीपिका ने कहा कि lमोतियाबिंद होने से आदमी को घबराने की जरुरत नहीं है। अपने नजदीक के आँखों के डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है l मोतियाबिंद मरीज को मोतियाबिंद को हल्के में नहीं लेना चाहिए मोतियाबिंद के ज्यादा पकने से कभी कभी आंख की रोशनी चली जाती है। प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा कि गांव की सेवा एक उतम सेवा है l मौके पर महासचिव चन्द्रपाल चन्दानी, ...