रांची, जुलाई 22 -- रांची के कांके रोड के रहने वाले 71 वर्षीय राजीव गर्ग से साइबर अपराधियों ने पानी का कनेक्शन काटने का झांसा देकर उनसे 4.68 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। इस संबंध में राजीव गर्ग ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार, उन्हें 16 जुलाई को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप पर एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा गया था कि पूर्व का भुगतान नहीं करने की वजह से उनकी जल आपूर्ति सेवा काट दी जाएगी। राजीव गर्ग ने जैसे ही दिए गए नंबर (8240234872) पर कॉल किया, एक व्यक्ति ने स्वयं को नगर निगम का कर्मचारी बताया। कहा कि वर्ष 2012 की 12 रुपए की एक नाममात्र बकाया राशि है, जिसे तत्काल ऑनलाइन भुगतान करना आवश्यक है। व्हाट्सऐप नंबर (9835907984) से संपर्क करने को कहा गया, जिसके बाद उन्हें ठगी का शिकार बनाया गया। राजीव गर्ग ने बत...