हल्द्वानी, फरवरी 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। यूओयू के सामुदायिक रेडियो 'हैलो हल्द्वानी' ने पूरे जोश और संकल्प के साथ विश्व रेडियो दिवस मनाया। इस साल की थीम जलवायु परिवर्तन और रेडियो को केंद्र में रखते हुए जलवायु जागरूकता को प्राथमिकता से बनाने का निर्णय लिया है। गुरुवार को उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय में हुए कार्यक्रम में कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग अब भविष्य की चुनौती नहीं, बल्कि हमारे दरवाजे पर दस्तक दे चुकी हकीकत है। बदलता मौसम, बढ़ती गर्मी और अनियमित बारिश खतरे की घंटी बजा रहे हैं। ऐसे में 'हैलो हल्द्वानी रेडियो की भूमिका और अहम हो जाती है। रेडियो निदेशक प्रो. गिरिजा प्रसाद पांडे ने कहा कि रेडियो सिर्फ सूचनाओं का माध्यम नहीं बल्कि बदलाव का भी है। रेडियो प्रभारी प्रो. राकेश चंद्र रयाल ने कहा कि पूरे साल जलवायु ...