रुड़की, जून 23 -- उत्तराखंड के रुड़की से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सगाई के बाद एक युवक ने अचानक ही अपनी मंगेतर को फोन कर रिश्ता तोड़ने की बात कही। लकड़ी पक्ष ने रविवार को इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उनका आरोप है कि लड़के पक्ष ने शादी में दहेज की मांग की थी। जब उन्होंने दहेज की मांग पूरी न कर पाने की बात कही, तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।नंवबर में होनी थी शादी कोतवाली रुड़की क्षेत्र निवासी एक युवती ने बताया एक माह पहले उसका रिश्ता बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। सगाई भी हो गई थी। नवंबर में शादी तय की गई थी। युवक ने फोन कर शादी करने से इंकार कर दिया है। युवक ने इसका कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया है। रविवार को लड़की पक्ष...