अतरौली (हरदोई), अगस्त 28 -- पति के फोन से आई सौतन की कॉल सुनते ही महिला फूट-फूट कर रोई और बगल में बैठी मां की गोद में गिरकर हमेशा के लिए सो गई। पति से कलह के बाद से वह मां-भाई के साथ दिल्ली में रह रही थी और कॉल आने के वक्त बस में सवार थी। रोती बिलखती मां ने उसका शव किसी तरह बस से उतारा और गांव पहुंचाया। परिवार बिलख रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला यूपी के हरदोई जिले का है। हरदोई के अतरौली निवासी गुड्डी ने बताया कि ढाई साल पहले उसने बेटी रीता की शादी मछरेहटा सीतापुर के एक गांव में की थी। एक साल बाद रीता को टीबी होने की जानकारी हुई। पति उसे मायके में छोड़ गया। इलाज के बाद बेटी ठीक हो गई। तब समझौते के बाद उसे विदा करा ले गया। रीता के पिता की इसी साल 24 मई को मौत हो गई थी, तब वह मायके आई थी। गुड्डी के मुताबिक, रीता ...