मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हैलो, राजपाल से बात हो रही है। मैं बीआरए बिहार विवि से बोल रहा हूं। आपने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड परीक्षा दी थी ना। आपका नाम सूची में अनुत्तीर्ण वाले में है ना। अब दूसरी लिस्ट जारी हो रही है। क्या आप अपना नाम उत्तीर्ण में देखना चाहते हैं...? इतना सुनते ही छात्र बोल पड़ता है- जी...जी...सर। इसके बाद छात्र को कहा गया कि इसमें पैसे खर्च होंगे, कर सकोगे? यह पूछने पर कि कितना लगेगा सर? उधर से जवाब मिला- तीन हजार लगेगा। छात्र के यह कहने पर कि मैं यकीन कैसे करूं सर। क्रोधित स्वर में जवाब मिला कि बाबू मैं तुम्हारा रॉल नंबर, सबकुछ बता रहा हूं ना। 1500 अभी लगेगा, सूची भेजेंगे इसके तुरंत बाद 1500 रुपये देना होगा। सेकेंड लिस्ट अभी जारी हो रहा है। चेक कर लीजिए...। अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उत...