कानपुर, अक्टूबर 27 -- स्वयं सेवी संस्था के सदस्यों ने सही से इलाज न करने का आरोप लगा किया हंगाम प्रमुख अधीक्षक ने कहा-जांच में आरोप निराधार निकले, कुछ छवि खराब करने में जुटे कानपुर, प्रमुख संवाददाता। हैलट में एचआईवी पीड़ित युवक का इलाज न करने का आरोप लगाकर सोमवार को हंगामा हुआ। हालांकि बाद में मरीज और परिजनों ने बेहतर इलाज मिलने की बात कही तो हंगामा कर रहे स्वयंसेवी संस्था के सदस्य लौट गए। अस्पताल प्रबंधन ने भी काफी नाराजगी जताई। जानकारी के अनुसार, वार्ड 18 में भर्ती एचआईवी पीड़ित युवक के दाएं पैर की हड्डी टूट गई थी। विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा था। इलाज में लापरवाही और डॉक्टरों के ध्यान न देने का आरोप लगाकर सोमवार को स्वयंसेवी संस्था के एक दर्जन से अधिक लोग हैलट पहुंचे और नारेबाजी व हंगामा करने लगे। इसक...