कानपुर, मई 19 -- कानपुर। हैलट चौकी के सामने से बाइकसवार लुटेरों ने महिला डॉक्टर का आईफोन लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से भाग निकले। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। गोविंद नगर स्थित रतनलाल नगर निवासी डॉ. आकृति सिंह के अनुसार, 14 मई को हैलट चौकी के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी। इस दौरान काले रंग के बाइक में सवार दो युवक उनका आईफोन लूटकर भाग गए। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। स्वरूपनगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्जकर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...