कानपुर, अक्टूबर 13 -- शहर का सबसे बड़ा अस्पताल हैलट किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। इस बार तीमारदारों की करतूत ने अस्पताल प्रबंधन को भी झटका दिया। अस्पताल के वार्डों में शराब और सिगरेट-बीड़ी भी बरामद हुई है। औचक निरीक्षण में सामने आए मामले के बाद प्राचार्य ने संबंधित तीमारदारों को कड़ी चेतावनी दी है। हालांकि उन्होंने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है। प्राचार्य डॉक्टर संजय काला के अनुसार, सुरक्षा गार्ड व मेडिकल स्टॉफ से वार्डों का औचक निरीक्षण करने को कहा था। रविवार देर रात निरीक्षण के दौरान वार्ड 12 के बेड 22, वार्ड 11 के बेड नंबर 35 व वार्ड 18 के बेड नंबर 22 में भर्ती मरीज के तीमारदारों के पास शराब, बीडी-सिगरेट व तंबाकू सामग्री बड़े स्तर पर बरामद हुई है। तीमारदारों के पास से नशा सामग्री मिलने से अस्पताल अधिकारी भी सकते में आ गए। ...