कानपुर, जनवरी 25 -- शहर के सबसे बड़े अस्पताल हैलट के जच्चा बच्चा वार्ड में मरीजो के बीच कुत्तों की चहल कदमी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने की जांच शुरू हो गई है। प्रमुख अधीक्षक डॉ आरके सिंह ने जच्चा बच्चा अस्पताल की सीएमएस डॉ अनिता गौतम को प्रकरण की जांच का निर्देश दिया है। तनु का अधीक्षक ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। यह वीडियो कब और किस समय का है और इसे किसने बनाया है इस तमाम तथ्यों की जानकारी मांगी गई है। मंगलवार तक जांच रिपोर्ट मांगी गई है। शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अस्पताल के वार्ड में एक कुत्ता घूमता दिखा था। यह वीडियो के जच्चा बच्चा वार्ड का बताया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...