कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। हैलट में इलाज में लापरवाही के चलते किराना व्यापारी की मौत पर व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक दल मृत व्यापारी सुरेंद्र गुप्ता के परिजनों से मिला। विजयनगर स्थित आवास पर मृत व्यापारी की बेटी सीमा गुप्ता से पूरा घटनाक्रम जाना। विनोद ने कहा कि लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ व्यापारी समाज एकजुट है। सोमवार को डीएम से मुलाकात मामले की शिकायत की जाएगी। रोशन लाल अरोड़ा, विजय गुप्ता, विशाल अग्रवाल, राघवेंद्र गुप्ता, अक्षय द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...