कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर। हैलट में शार्ट सर्किट से बुधवार सुबह बड़ा हादसा होते बच गया। हैलट की इमरजेंसी के प्रथम तल पर पोस्ट-ऑपरेटिव (पीओपी) वार्ड में ऑक्सीजन पैनल में शॉर्ट सर्किट हो गया। उस वक्त वार्ड में पांच मरीज भर्ती थे। अस्पताल कर्मियों की सक्रियता से सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह के अनुसार, ऑक्सीजन पैनल में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे धुआं भर गया। मौके पर मौजूद स्टाफ व कर्मचारियों ने तुरंत नजदीकी फायर एक्सटिंग्विशर (आग बुझाने वाले सिलेंडर) से काबू पाया। उन्होंने बताया कि पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड उन मरीजों के लिए आरक्षित है, जिन्हें ऑपरेशन के बाद मॉनिटरिंग और देखभाल की जरूरत होती है। शार्ट सर्किट के वक्त मरीज न्यूरो, आर्थो के थे, जिनको ऑपरेशन के बाद यहां रखा गया था। उन्होंने ...