नई दिल्ली, अगस्त 5 -- पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर व एक्सपर्ट सुनील गावस्कर का मानना है कि हैरी ब्रूक का नहीं बल्कि जो रूट का विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट था। ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज को 105 के निजी स्कोर पर आउट किया, जिसके बाद इंग्लैंड दबाव में आ गया था। इससे पहले हैरी ब्रूक 111 के निजी स्कोर पर आकाशदीप का शिकार बने थे। ब्रूक और रूट के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। बता दें, भारत इसके बावजूद यह टेस्ट मैच मात्र 6 रनों से जीतने में कामयाब रहा और सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी पर हुआ। इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने मैच के टर्निंग पॉइंट को लेकर कहा, "यह तब हुआ होगा जब जो रूट आउट हुए। उस समय हैरी ब्रुक पहले ही आउट हो चुके थे। लेकिन रूट का विकेट, क्योंकि ...