नई दिल्ली, जुलाई 29 -- मैनचेस्टर टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा लेकिन यह मैच भारतीय बल्लेबाजों खासकर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के जबरदस्त प्रतिरोध के लिए याद किया जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दोनों को शतक से वंचित करने के लिए 'गलत' समय पर मैच जल्दी समाप्त करने की पेशकश की, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने ठुकरा दिया। बाद में इंग्लैंड के कप्तान ने यह कहकर दोनों के शानदार शतकों को हल्का दिखाने की कोशिश की कि जब परिणाम नहीं निकलना तो बल्लेबाज 10-10 रन और बना लेंगे, शतक बना लेंगे तो उसका मतलब क्या है। ग्राउंड पर ही जडेजा का यह कहकर मजाक उड़ाने की कोशिश की कि क्या आप हैरी ब्रूक और बेन डकेट जैसे पार्टटाइम गेंदबाजों पर शतक बनाना चाहते हैं। जडेजा ने तो तभी मुंहतोड़ जवाब दे दिया और बाद में दोनों ऑलराउंडरों ने शतक पूरा कर बल्ले से भी जवा...