नई दिल्ली, अगस्त 21 -- टाटा हैरियर ईवी से जुड़ी एक घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस इलेक्ट्रिक SUV के 'समन मोड' में खराबी आने के चलते ये घटना हुई है। एक रेडिट यूजर द्वारा शेयर की गई पोस्ट के अनुसार, तमिलनाडु में हुई इस दुर्घटना के दौरान पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई और बाद में उसकी मौत हो गई। ये पूरी घटना वीडियो में कैद हुई है। इस घटना में SUV को 'समन मोड' में चलते हुए दिखाया गया है। ये एक ऐसा फीचर जो व्हीकल को ड्राइवर के सीधे इनपुट के बिना कम गति पर ऑटोमैटिक रूप से चलने की परमिशन देता है। A tragic incident has been reported from Avinashi, Tamil Nadu, where a brand-new Tata Harrier EV allegedly malfunctioned while operating in "summon mode," resulting in the death of a user's relative. pic.twitter.com/TW865pooUW—...