नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- देश के मिड साइज SUV सेगमेंट (4.4m से 4.7m) के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल की लिस्ट सामने आ गई है। इस सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो का दबदबा कायम है। स्कॉर्पियो को 15 हजार से ज्यादा ग्राहक मिले। जबकि, दूसरे नंबर पर रहने वाली महिंद्रा XUV700 की लगभग 6 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। टॉप-10 मॉडल की लिस्ट में महिंद्रा के 3 मॉडल, टाटा के 2 मॉडल, हुंडई के 2 मॉडल शामिल रहे। जबकि एमजी, वोक्सवैगन और जीप का 1-1 मॉडल शामिल रहा। चलिए एक बार इस सेगमेंट के टॉप-10 मॉडल के सेल्स फिगर को देखते हैं। टॉप-10 मिड साइज SUVs (4.4m से 4.7m) सेल्स की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो की नवंबर 2025 में 15,616 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर 2024 में इसकी 12,704 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 2,912 यूनिट ज्यादा बिकी और इसे 22.92% की ग्रोथ मिली। वहीं, इसका म...