मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 13 -- हैरिटेज पब्लिक स्कूल बसेडा में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर किया। फाइनल मैच में हैरिटेज पब्लिक स्कूल की टीम ने जेपीएस को 30 पाइंट से हराकर चैम्पियनशिप जीत ली। शुक्रवार को आयोजित चैम्पियनशिप में सीबीएसई बोर्ड के एक दर्जन से अधिक स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल महत्वपूर्ण होता है, हार-जीत नही। इसलिए मेहनत ईमानदारी व अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए। हैरिटेज पब्लिक स्कूल का छात्र अर्जुन देशवाल अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर बना है, जो बेहद गर्व की बात है, इसलिए दुसरा अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर भी यही से निक...