गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी निवासियों को हैरान करने वाली आपराधिक वारदातों को छात्रों की तरफ से अंजाम देने की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। सेक्टर-48 स्थित सेंट्रल पार्क के फ्लैट में 11वीं कक्षा के छात्र की तरफ से रंजिश के चलते साथी छात्र को गोली मारने की घटना ने पुरानी घटनाओं को भी ताजा कर दिया है। 12 दिसंबर, 2007 को सेक्टर-45 स्थित यूरो इंटरनैशनल स्कूल में 14 वर्षीय एक छात्र आकाश यादव ने अपने सहपाठी अभिषेक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह अपने पिता की पिस्टल को स्कूल में लेकर गया था। आपसी विवाद में उसने यह गोली चलाई थी। आरोपी को बाद में तीन साल की किशोर हिरासत की सजा सुनाई गई थी। आकाश यादव का साथ एक साथी छात्र ने दिया था। इस घटना ने भौंडसी स्थित रेयॉन इंटरनैशनल स्कूल में आठ सितंबर, 2017 को सा...