महाराजगंज, अप्रैल 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहर नवोदय विद्यालय में संभागीय बालिका एथलेटिक्स का आगाज हो गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने हैरतंअंगेज खेल से रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ के संभा कुल आठ संकुलों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के खिलाड़ी शामिल हैं। आठ संकुलों में वाराणसी ए, वाराणसी बी, लखनऊ ए, लखनऊ बी, आगरा ए, आगरा बी, हरिद्वार ए व हरिद्वार बी की करीब 200 बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैं। डीआईओएस प्रदीप शर्मा, प्राचार्य आर के राय,पीके शर्मा, एस चौरसिया, अमिताभ समेत अन्य शिक्षकों ने छात्राओं के खेल देख उनका उत्साह बढ़ाया। इन मेधावियों ने मुकाम किया हासिल प्रतियोगिता में अंडर 17 ...