रामगढ़, फरवरी 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ के शनिचरा हाट मेला में इन दिनों रॉलेक्स सर्कस चल रहा है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ हो रही है। यह बात शुक्रवार को सर्कस के प्रबंधक हैप्पी और मेला प्रबंधक सुबोध सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि, सर्कस के कलाकार हैरतअंगेज कर्तव्य दिखाकर दर्शकों को आनंदविभोर कर रहे है। सर्कस में जंगली जानवर भी कर्तव्य दिखा रहे है। जबकि जोकर अपने कर्तव्य से दर्शकों को हसा-हसा कर लोटपोट कर दे रहे है। सर्कस के कलाकार लंबू बैलेंस, रिंग डांस, लट्टू का खेल, डबल साड़ी का खेल, ग्लोब के अंदर दो मोटरसाईकिल, जोकर टॉकी, फायर डांस, चाकू का खेल सहित अन्य खेल दिखाकर दर्शकों को लुभा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...