नोएडा, अक्टूबर 8 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हैबतपुर के डूब क्षेत्र में 10 हजार वर्गमीटर में हो रहे अवैध निर्माण को बुधवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान अवैध रूप से बने करीब 10 निर्माणाधीन मकानों को तोड़ा गया। हिंडन के किनारे लोगों ने कॉलोनाइजरों से जमीन लेकर घर बना लिए थे। जानकारी के मुताबिक एनजीटी के आदेश पर सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना और भूलेख विभाग की टीम बुधवार को पूरी तैयारी के साथ हैबतपुर गांव में पहुंची। एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि डूब क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने सिंचाई विभाग से कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी थी। हैबतपुर के खसरा संख्या 180, 181, 184, 194, 195, 196, 198, 199, 201, 202, 206, 211 और 212 की जमीन ...